अमेरिकी न्याय विभाग ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी 8 हजार से अधिक फाइलें मंगलवार को सार्वजनिक कर दीं फाइलों में ट्रंप के एपस्टीन के निजी जेट पर कई यात्राओं की डिटेल्स और एक विवादास्पद लेटर भी शामिल है न्याय विभाग ने बयान जारी करके इन दस्तावेजों में ट्रंप के खिलाफ कुछ दावों को झूठा और सनसनीखेज बताया