थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा को संवैधानिक अदालत ने फोन कॉल विवाद के कारण पद से हटा दिया गया. शिनावात्रा ने कंबोडिया के पूर्व प्रधानमंत्री हुन सेन से सीमा विवाद कम करने के लिए फोन पर बातचीत की थी. फोन कॉल लीक होने पर देश में विवाद उत्पन्न हुआ और उन्हें नैतिक उल्लंघन के आरोप में जुलाई में बर्खास्त किया गया.