बांग्लादेश की अपदस्थ PM शेख हसीना के खिलाफ मानवता के खिलाफ कथित अपराधों के मामले में आज फैसला आएगा. हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर बॉर्डर गार्ड और सेना की तैनाती की गई है और पुलिस को गोली चलाने का आदेश है. ICT-BD के प्रोसिक्यूटर गाजी एमएच तमीम ने कहा कि हमने हसीना के लिए अधिकतम संभव सजा की मांग की है.