सीरिया के अल-स्वेदा में पिछले सप्ताह हिंसा में लगभग 950 से अधिक लोग मारे गए हैं, अधिकतर ड्रूज समुदाय के हैं. ड्रूज समुदाय का आरोप है कि उन्हें जातीय नरसंहार और अपमानजनक व्यवहार के तहत जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. असद शासन के पतन के बाद अल-शरा के नेतृत्व में नई सरकार के उदय से अल्पसंख्यक समुदायों में भय और तनाव बढ़ गया है.