स्विट्जरलैंड के बार में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान लगी आग में 40 लोग मारे गए और 119 घायल हुए थे आग की शुरुआत बार के बेसमेंट में हुई, जहां शैम्पेन की बोतलों पर लगी स्पार्कलर्स छत के करीब थीं बेसमेंट की छत पतली साउंडप्रूफ फोम से ढकी थी, जिससे आग तेजी से फैल गई और बचने में दिक्कत हुई