सुडान के मार्रा पर्वत क्षेत्र में भूस्खलन से कम से कम 1000 लोग मारे गए हैं और एक गांव पूरी तरह नष्ट हो गया है. सुडान लिबरेशन मूवमेंट/सेना ने UN और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से मृतकों के शव निकालने में मदद की अपील की है. भूस्खलन भारी बारिश के बाद 31 अगस्त को हुआ था, जिससे प्रभावित गांव में एक ही व्यक्ति बचा है.