साउथ कोरिया के जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति यूं सुक येओल की पत्नी, किम केओन को गिरफ्तार कर लिया गया है. साउथ कोरिया में पहली बार पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी दोनों को अलग-अलग गंभीर आरोपों में जेल में रखा गया है. पूर्व फर्स्ट लेडी किम केओन पर स्टॉक हेरफेर, रिश्वतखोरी और राजनीतिक धन कानून उल्लंघन के गंभीर आरोप लगे हैं.