सऊदी प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल की 36 वर्ष की आयु में निधन, उन्होंने कोमा में 20 साल गुजारे. प्रिंस अलवलीद 15 वर्ष की उम्र में लंदन में हुई कार दुर्घटना में गंभीर ब्रेन हेमरेज के कारण कोमा में चले गए थे. वह रियाद के किंग अब्दुलअजीज मेडिकल सिटी में लाइफ सपोर्ट और निरंतर चिकित्सा देखभाल पर थे, कभी होश में नहीं आए.