कैलिफोर्निया में 73 वर्षीय सिख महिला हरजीत कौर को 30 वर्षों बाद इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में लिया गया. हरजीत कौर ने 1992 में भारत से अमेरिका आकर नियमित रूप से ICE कार्यालय में रिपोर्ट किया. ICE ने कौर को आश्वासन दिया था कि वर्क परमिट के साथ वह अमेरिका में निगरानी में रह सकती हैं.