भारत के शुभांशु शुक्ला समेत Axiom-4 मिशन के चार अंतरिक्ष यात्री 18 दिन के वैज्ञानिक प्रयोगों के बाद धरती लौटने के लिए तैयार हैं. SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में सोमवार शाम को उड़ान भरकर ये अंतरिक्ष यात्री लगभग 22 से 23 घंटे बाद कैलिफोर्निया के समुद्री तट पर स्प्लैशडाउन करेंगे. कैप्सूल की हीट शील्ड PICA-X मैटेरियल से बनी है, जो वायुमंडल में प्रवेश के दौरान अत्यधिक तापमान से सुरक्षा प्रदान करती है.