Axiom-4 मिशन 25 जून को शुभांशु शुक्ला सहित चार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ उड़ान भरेगा. यह मिशन स्पेसX के फाल्कन-9 रॉकेट से नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से शुरू होगा. शुभांशु शुक्ला भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बनेंगे, पहले राकेश शर्मा थे.