11 सितंबर 2001 को अल-कायदा के आतंकवादियों ने अमेरिका में चार आत्मघाती विमान हमले किए थे. न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टावर विमान टक्कर के बाद लगभग दो घंटे में गिर गए थे. पेंटागन पर भी एक विमान ने हमला किया जबकि चौथा विमान पेंसिल्वेनिया में क्रैश हुआ था.