सऊदी प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल का 36 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, जिसे उनके परिवार ने पुष्टि की है प्रिंस अल-वलीद 15 वर्ष की उम्र में लंदन में हुई कार दुर्घटना के बाद से कोमा में थे और 20 साल तक बिस्तर पर रहे. दुर्घटना के बाद उन्हें गंभीर ब्रेन हेमरेज हुआ था और वे रियाद के किंग अब्दुलअजीज मेडिकल सिटी में भर्ती थे.