सऊदी अरब ने 50 साल पुराने अमानवीय कफाला लेबर स्पॉन्सरशिप सिस्टम को पूरी तरह समाप्त कर दिया है कफाला सिस्टम में कफील को विदेशी मजदूरों पर पासपोर्ट रखने और नौकरी बदलने का नियंत्रण था इस फैसले से लगभग 1.3 करोड़ विदेशी मजदूरों और 25 लाख भारतीयों को रोजगार के अधिकारों में सुधार मिलेगा