रवांडा और कांगो के बीच समझौता 27 जून को वाशिंगटन में होगा. समझौते का उद्देश्य पूर्वी कांगो में संघर्ष समाप्त करना है. रवांडा पर M23 विद्रोही समूह को सैन्य समर्थन देने का आरोप है. अमेरिका इस समझौते में मध्यस्थता कर रहा है और आर्थिक लाभ की उम्मीद रखता है.