रूस के पूर्व ट्रांसपोर्ट मंत्री रोमन स्टारोवोइट की आत्महत्या की पुष्टि हुई है. राष्ट्रपति पुतिन ने कुछ ही घंटों पहले उन्हें बर्खास्त किया था. स्टारोवोइट को साल 2024 में कुर्स्क का गर्वनर बनाया गया था. यह वही क्षेत्र है जिसे यूक्रेन के खिलाफ जारी युद्ध में प्रतिबंधित किया गया है.