रूस के दागेस्तान राज्य में सात नवंबर को KA-226 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर पांच लोगों की मौत हुई हादसा अची-सू गांव के पास कैस्पियन सागर क्षेत्र में तब हुआ जब हेलिकॉप्टर नियंत्रण खो बैठा था मृतकों में KEMZ के चार कर्मचारी शामिल हैं, जिनमें प्लांट के डिप्टी जनरल डायरेक्टर और फ्लाइट मैकेनिक भी थे