रूस ने 10 और 11 दिसंबर की दरम्यानी रात यूक्रेन के 287 ड्रोन मार गिराए, अब तक की सबसे सफल कार्रवाई में से एक है मास्को की ओर जा रहे 32 ड्रोन भी रूसी वायु रक्षा द्वारा रोके और नष्ट किए गए मॉस्को के सभी चार एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए थे जिससे हवाई यातायात बाधित हुआ