रूस अगले दशक में चांद पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर अपने अंतरिक्ष मिशनों को बिजली प्रदान करेगा इस न्यूक्लियर पावर प्लांट से रूस-चीन संयुक्त अनुसंधान स्टेशन को भी ऊर्जा सप्लाई की जाएगी रोस्कोस्मोस ने 2036 तक पावर प्लांट बनाने के लिए लावोचिन एसोसिएशन के साथ समझौता किया है