रूस ने रविवार को यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया है. यूक्रेन ने रूस के 537 हवाई हथियारों में से 249 को गिराने का दावा किया. हमले में एक F-16 फाइटर जेट क्रैश भी हुआ, जिसके पायलट की मौत हो गई. रूस ने डोनेट्स्क क्षेत्र में नोवोक्रेंका गांव पर नियंत्रण का दावा किया.