रूस ने यूक्रेन पर 700 से अधिक ड्रोन और 13 मिसाइलों के साथ अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है, जिसमें विभिन्न प्रकार के 728 ड्रोन शामिल थे. यूक्रेनी सेना ने इंटरसेप्टर ड्रोन और मोबाइल फायर ग्रुप का उपयोग कर अधिकांश रूसी ड्रोन और टारगेट को मार गिराया है. रूस के इस हमले का उद्देश्य यूक्रेन की हवाई सुरक्षा कमजोर करना और पश्चिमी हथियारों की सप्लाई को बाधित करना था.