रूस ने यूक्रेन पर एक महीने में सबसे बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला कर दिया है. पुतिन की शर्तों में यूक्रेन का पूर्वी डोनबास क्षेत्र छोड़ना, नाटो में न शामिल होना और देश को तटस्थ रखना शामिल रूस डोनबास के अधिकांश हिस्सों पर नियंत्रण रखता है और यूक्रेन से कुछ कब्जे को छोड़ने पर भी विचार कर रहा है.