रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास 8.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, US भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पुष्टि की. कामचटका क्षेत्र की राजधानी में भूकंप से बिजली कटौती, मोबाइल सेवा बाधित और इमारतों में नुकसान की सूचना मिली. US के राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने अलास्का और पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की