रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भूकंप आया है, जिससे चार मीटर ऊंची सुनामी लहरें उठीं. 2011 में जापान के होंशू द्वीप पर 9.1 तीव्रता का भूकंप और सुनामी आई, जिसने भारी जनहानि और आर्थिक क्षति की थी. जापान की आपदा में फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट में कोर मेल्टडाउन हुआ था, जिससे व्यापक रेडिएशन लीक हुआ था.