अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूएस स्पेस कमांड का मुख्यालय स्थायी रूप से हंट्सविले, अलबामा में रखने की घोषणा की. डोनाल्ड ट्रंप के फैसले ने बाइडेन प्रशासन के कोलोराडो में अस्थायी मुख्यालय रखने के आदेश को पलट दिया. हंट्सविले को अमेरिका का अंतरिक्ष महत्वाकांक्षा केंद्र माना जाता है और यहां पहले से कई बड़े स्पेस संस्थान हैं.