17 साल के निर्वासन के बाद बांग्लादेश लौट रहे तारिक रहमान BNP के प्रधानमंत्री पद के संभावित दावेदार हैं रहमान ने विदेश नीति में "न दिल्ली, न पिंडी" का नारा देकर किसी बाहरी दबाव को न मानने का संकेत दिया है उन्होंने जमात-ए-इस्लामी जैसे कट्टरपंथी समूहों की तीखी आलोचना की है और सांप्रदायिक सद्भाव का भी संदेश दिया है