जापान के नागासाकी शहर में ठीक 80 साल पहले, 9 अगस्त 1945 को अमेरिका ने एटम बम गिराया था. इस हमले में 74 हजार लोग मारे गए थे. उराकामी कैथेड्रल और उसके दो घंटे में से एक भी नष्ट हो गया था. अब 80 साल के बाद चर्च में दूसरा नया घंटा लगाकर, ठीक हमले के समय एक साथ बजाया गया.