भारत सरकार ने सत्यजीत रे के बांग्लादेश स्थित पुश्तैनी मकान को बचाने के लिए बांग्लादेश सरकार से संपर्क साधा है और मरम्मत व पुनर्निर्माण का प्रस्ताव दिया है. सत्यजीत रे का यह पुश्तैनी मकान ढाका के हरीकिशोर रे चौधरी रोड पर स्थित है. इसे उनके दादा उपेंद्र किशोर रे चौधरी ने लगभग एक सदी पहले बनवाया था. बांग्लादेश सरकार इस मकान को तोड़कर नया स्ट्रक्चर बनाना चाहती है. भारत ने इसके महत्व को देखते हुए म्यूजियम में बदलने पर विचार करने को कहा है.