PM मोदी के जापान दौरे पर प्रवासी भारतीयों और जापानी कलाकारों ने पारंपरिक गीतों से गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रवासी भारतीयों ने PM से मिलने को गर्व और सपने के सच होने जैसा बताया, जिससे उनकी खुशी और उत्साह झलकता है. पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के स्नेह की सराहना की और भारत-जापान व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने की बात कही.