प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच SEO समिट से इतर तियानजिन में बैठक हुई. PM मोदी ने कहा भारत आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर संबंधों आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री मोदी चीन की दो दिवसीय यात्रा पर तियानजिन पहुंचे हैं, जो सात वर्षों में उनकी पहली चीन यात्रा है.