जापान के सेंडाई शहर को पेड़ों का शहर, जापान का छिपा रत्न और सेमीकंडक्टर हब कहा जाता है. PM मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, जहां वे टोक्यो में वार्षिक शिखर वार्ता करेंगे और सेंडाई जाएंगे. सेंडाई शहर की स्थापना 1601 में समुराई देत मासमूने ने की थी, जिन्हें वन-आइड ड्रैगन के नाम से जाना जाता है.