प्रधानमंत्री मोदी की घाना यात्रा अफ्रीका में भारत की कूटनीतिक पहुंच का संकेत है. मोदी, घाना में सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित हुए. भारत और घाना के बीच चार द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार को अगले पांच साल में दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है.