कोलंबिया में चार्टर विमान दुर्घटना में छह लोगों की मौत हुई है, जिसमें गायक येइसन जिमेनेज भी शामिल हैं. विमान जुआन जोस रोंडॉन एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद ऊंचाई हासिल करने में विफल रहा और एक खेत में गिर गया. हादसे में मरने वाले छह लोगों में येइसन जिमेनेज के अलावा पायलट और उनकी टीम के चार सदस्य शामिल हैं.