अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार फिलीपींस में स्थानीय समयानुसार रात लगभग दस बजे भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता छह दशमलव नौ दर्ज की गई जोकि मध्य फिलीपींस में महसूस किया गया. भूकंप पालोमपोन के पश्चिम में पानी के अंदर आया जिससे सुनामी का खतरा उत्पन्न हुआ.