ICC ने फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे पर मानवता के खिलाफ तीन गंभीर अपराधों के आरोप लगाए हैं डुटर्टे पर दावाओ शहर के मेयर और राष्ट्रपति रहते हुए 2013 से 2018 के बीच कुल 76 हत्याओं में भागीदारी का आरोप डुटर्टे को 11 मार्च को मनीला में गिरफ्तार कर नीदरलैंड ले जाया गया और तब से ICC की हिरासत में रखा गया है