शुभांकर मिश्रा के शो 'कचहरी' में पाकिस्तानी पत्रकारने दिल्ली से लेकर हैदराबाद तक पर कब्जे की धमकी दी. मेजर गौरव आर्य ने उसकी इस धमकी पर खूब मजे लिए और उसकी पीएचडी का विषय पूछ लिया. शुभांकर मिश्रा ने पाकिस्तानी पत्रकार के दावों पर कहा कि उनका शो कॉमेडी शो नहीं है.