पाकिस्तान में वायरल हुई रिपोर्टर मेहरुन्निसा ने बाढ़ की लाइव कवरेज करके इंटरनेट पर सबका ध्यान खींच लिया. मेहरुन्निसा ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन की माइक पकड़ रखी थी, लेकिन वह बीबीसी उर्दू की नहीं थी. बीबीसी उर्दू ने स्पष्ट किया कि बीबीसी उर्दू न्यूज़ पंजाब टीवी का उनके साथ कोई संबंध या अनुमति नहीं है.