पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने PTI से 14 अगस्त के बजाय अन्य किसी दिन विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है. प्रधानमंत्री शहबाज के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने स्वतंत्रता दिवस को एकजुट होकर मनाने पर जोर दिया है. PTI ने 5 अगस्त को असफल विरोध प्रदर्शन के बाद फासीवाद के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आह्वान किया था.