पंजाब सरकार ने लाहौर में दो दिनों के लिए धारा 144 लागू कर पूरी सार्वजनिक रैलियों और प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया है. मुरिदके ऑपरेशन के बाद 2,716 लोगों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही करीब 2,800 लोगों की विदेश यात्रा भी रोकी गई है.