रूसी रक्षा विशेषज्ञों ने कहा कि पाकिस्तान को RD-93 इंजन की बिक्री वास्तव में भारत के लिए लाभकारी हो सकती है RD-93 इंजन की बिक्री से यह साबित होगा कि चीन और पाकिस्तान रूसी इंजन को रिप्लेस करने में सफल नहीं हुए हैं भारत ने JF-17 के संचालन को देखा है और RD-93 इंजन के कारण यह विमान भारत के लिए परिचित होगा