पाकिस्तान के पेशावर में FC मुख्यालय पर फिदायीन हमला हुआ, जिसमें तीन अधिकारी मारे गए और 11 घायल हुए हमला सुबह की परेड की तैयारी के दौरान हुआ और लगभग 150 सैनिक मुख्यालय में मौजूद थे पाकिस्तान में सेना- पुलिस पर आतंकवादी हमले लगातार हो रहें, खासकर अफगान बॉर्डर इलाकों में निशाना बनाया जा रहा