पाकिस्तान के बलूचिस्तान के आसमां में सतरंगी चकरी जैसे लेंटिक्यूलर बादल दिखे थे, जो लगभग बीस मिनट तक रहे सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि यह रंगीन बादल मिसाइल या नई टेक्नोलॉजी के परीक्षण के कारण बने हो सकते हैं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री अब मिसाइल टेस्ट से जुड़े सवालों पर सार्वजनिक रूप से जवाब देने से बचते दिखे हैं