पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी की मौत हो गई है. शौकत आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैबा का फाउंडर मेंबर था. शौकत 26/11 हमले के मास्टरमाइंड मक्की का करीबी सहयोगी था. शौकत मरकज़ तैयबा मुरीदके में आतंकियों को ट्रेनिंग देने का काम करता था.