भारत ने संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ पर वैश्विक शांति और बहुपक्षीय सहयोग पर अपना सशक्त रुख प्रस्तुत किया. UN में भारतीय राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने शीत युद्ध के बाद बढ़े गैर-राज्य आतंकी संगठनों की भूमिका पर भी बात रखी. भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति और संयुक्त राष्ट्र में शांति मिशनों में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.