पाकिस्तान की पुलिस ने लाहौर में इमरान खान से जुड़ा गाना प्रस्तुत करने वाले कव्वाल के खिलाफ FIR दर्ज की शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गायक ने जानबूझकर कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने, लोगों को भड़काने का प्रयास किया गायक ने कुछ दर्शकों की मांग पर PTI नेता इमरान खान से जुड़ा गाना, 'कैदी नंबर 804' गाया था