इमरान खान ने 3 शादियां कीं. पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से 1995 में हुई थी और उनसे उनके 2 बच्चे हैं इमरान खान की दूसरी शादी ब्रिटिश जर्नलिस्ट रेहम खान से हुई, जो महज 10 महीने चल पाई और तलाक हो गया इमरान की तीसरी शादी बुशरा मनेका से 2018 में हुई. बुशरा फिलहाल इमरान के साथ ही अदियाला जेल में कैद हैं