पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कुल 159 सांसदों और विधायकों की सदस्यता संपत्ति विवरण न जमा करने पर निलंबित कर दी निलंबित सदस्यों में नेशनल असेंबली के 32, सीनेट के 9 और 4 प्रांतीय असेंबली के सदस्य शामिल हैं निलंबन से सदन की कुल शक्ति कम हो सकती है जिससे मतदान, कोरम और सरकार की बहुमत स्थिति प्रभावित होने की संभावना