पाकिस्तान की एक अदालत ने वकील इमान मजारी और उनके पति को देश-विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट के आरोप में सजा सुनाई मजारी और उनके पति को साइबर आतंकवाद और झूठी जानकारी प्रसार के तीन आरोपों में कुल 17-17 साल की जेल की सजा मिली इमान मजारी बिना फीस के संवेदनशील मानवाधिकार मामलों में वकालत करती हैं और बलूच कार्यकर्ताओं का बचाव भी करती हैं