पाकिस्तान में शेर पालने के लिए स्थानीय करेंसी में 50 हजार रुपये का भुगतान करना होता है. पंजाब में एक पालतू शेर ने महिला और दो बच्चों पर हमला किया. घटना के बाद 18 अवैध रूप से रखे शेरों को जब्त किया गया है. शेर का मालिक भी गिरफ्तार. पाकिस्तान में जंगली जानवरों को पालतू बनाने का ट्रेंड बढ़ रहा है. बिग कैट्स को रखने के लिए नए नियम लागू किए गए हैं, उल्लंघन पर सजा हो सकती है. शेर पालने के ट्रेंड को सोशल मीडिया ने बढ़ावा दिया है. मालिक अक्सर अपने जानवरों को स्टेटस सिंबल के रूप में ऑनलाइन दिखाते हैं.