चीनी स्वतंत्र बिजली उत्पादकों ने पाकिस्तान के सर्कुलर लोन के बकाए और लेट पेमेंट सरचार्ज माफ करने से इंकार किया चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तहत नौ वर्षों में चीन को पाकिस्तान से 423 अरब रुपये बकाया हैं. पाकिस्तान ने चीनी बिजली बिलिंग का केवल लगभग 92 प्रतिशत भुगतान किया है और बाकी बकाया है.